क्या कहते हो

सबको अपना कहते हो, क्या कहते हो
और हमें झूठा कहते हो, क्या कहते हो

तुम्हें यकीं है इश्क़ के बदले इश्क़ मिलेगा
बच्चों सी बातें करते हो, क्या कहते हो

नाव डुबोते रहना उसकी फ़ितरत होगी
तुम किनारों पे रहते हो, क्या कहते हो

थम जाता है वक़्त तुम्हारी आहट से
तुम दुनिया से डरते हो, क्या कहते हो

अब भी जवाँ है मेरे दिल में वो लम्हा
तुम भी तो उसे जीते हो, क्या कहते हो

दर्द मिले हैं इस दुनिया को कितने तुमसे
खुद को खुदा कहते हो, क्या कहते हो

सुना है किसी ने तुम्हारा दिल तोड़ा यानि
तुम भी दिल रखते हो, क्या कहते हो

Subscribe to Blog via Email

Receive notifications of new posts by email.

Discover more from ओझल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading