हर दर्द के नाम किताब लिखो
उसमें मेरा भी इक बाब लिखो
इन मासूमों के ख्वाब लिखो
दीवारो-दर पे इंकलाब लिखो
लिखना बहुत है ज़रूरी चाहे
अच्छा लिखो खराब लिखो
सारे ज़ुल्म हम सहेंगे साहेब
आप बशर्ते बेहिसाब लिखो
इश्क़, वफ़ा, मुहब्बत लिखो
बेहिसी, दर्द, इताब लिखो
मकतब-ए-जहाॅं के तुम सारे
सवाल लिखो, जवाब लिखो
माना झूठ का है राज, तुम
हक़ लिखो लाजवाब लिखो
*इताब = temper