अब जाते हैं, खुश रहना, दोस्तों अलविदा
तुम अपना ख्याल रखना, दोस्तों अलविदा
तुम चाहो ये जहां, सो तुम्हें ये जहां मुबारक
हमारी चाहत जग दूजा, दोस्तों अलविदा
चार दिन जो साथ गुज़रे याद रहेंगे बरसों
था शायद वक्त बस इतना, दोस्तों अलविदा
उम्र भर बने रहे मील का पत्थर, इसके आगे
राह तुम्हारी कौन तकता, दोस्तों अलविदा
जीते जी दुनिया को हमने सिर्फ़ तबस्सुम बांटे
याद हमारी बटोर रखना, दोस्तों अलविदा