हमसे जुदा है कोई, हुआ करे
बहुत खफ़ा है कोई, हुआ करे
जिसकी हसरतों पे ज़िंदा हैं
भूला हुआ है कोई, हुआ करे
था जिसके अहद पे गुमां हमें
हुआ बेवफ़ा है कोई, हुआ करे
सामने होके नज़र आता नहीं
क्या छुपा है कोई, हुआ करे
ताउम्र न छोड़ने का वादा कर
चला गया है कोई, हुआ करे
गले मिलने से है गुरेज़ उसको
सुना गिला है कोई, हुआ करे