ये खेल जान ले लेगा, हमें मालूम ना था
कोई बस ना चलेगा, हमें मालूम ना था
तूने हमारी दोस्ती का ख़ूब सिला दिया
तू हर वादा तोड़ेगा, हमें मालूम ना था
वक़्त-ज़रूरत मुस्कुराएगा वो और फिर
नज़र यूँ फेर लेगा, हमें मालूम ना था
नए ख़्वाब दिखा के हमारी आँखों से वो
बीनाई छीन लेगा, हमें मालूम ना था
एक हमारे जाने से किसी का ‘ओझल’
कुछ नहीं बदलेगा, हमें मालूम ना था