ऐसा क्या है जो कुछ रोज़ टल नहीं सकता?
ये दिल कोई बच्चा है जो बहल नहीं सकता?
खुशी से महरूम रहा है हमेशा मुकद्दर मेरा
मैं लाख बदलना चाहूं ये बदल नहीं सकता
तेरा प्यार है श्वेत बादल, जो बरस नहीं सकता
मेरा दिल एक हिमपर्वत, जो पिघल नहीं सकता।
ऐसा क्या है जो कुछ रोज़ टल नहीं सकता?
ये दिल कोई बच्चा है जो बहल नहीं सकता?
खुशी से महरूम रहा है हमेशा मुकद्दर मेरा
मैं लाख बदलना चाहूं ये बदल नहीं सकता
तेरा प्यार है श्वेत बादल, जो बरस नहीं सकता
मेरा दिल एक हिमपर्वत, जो पिघल नहीं सकता।