साहेब ने शहर के बाहर
बड़ी झील के किनारे
एक फॉर्महाउस लिया है।
हां! वहां तक पहुंचने में
पूरा घंटा खर्च हो जाता है।
सड़क बहुत संकरी है
एक बार में सिर्फ़ दो ट्रक निकल पाते हैं।
सड़क किनारे
विकास में रोड़े अटकाए
आवाजाही में असुविधा पैदा करते
कितने पुराने बरगद
कितनी सारी ज़मीन घेरे बैठे हैं।
साहेब का कहना है कि
सरकार को इस विषय में गौर करना चाहिए।
इन में से कुछ अगर काट दिए जाएं
ज़्यादा नहीं, यही कोई सौ, सवा सौ
कम से कम दस मिनट बच सकेंगे
दस बहुमूल्य मिनट।
#savetrees #banyansofchevella #banyantree #forest #conservation #development #chevella