यूँ ना करो बार बार तमाशा
महँगा पड़ेगा मेरे यार तमाशा
कुछ ऐसे भी मिले हैं जिनकी
आदतों में है शुमार तमाशा
कहते फिरते थे सुधर गए हैं
फिर ये क्या हज़ार तमाशा
फ़ितरत आपकी क्या कहिए
जब देखो सरकार तमाशा
हमने भी जवानी देखी है बेटा
किए हमने भी दो-चार तमाशा