कुछ बजाते हैं घंटे, कुछ तीरथ को जाते
कुछ करते सजदा, कुछ रब को झुठलाते
मेरा धरम हैं लोग मेरे, मेरी पूजा मन की पूजा
ये सारे अक़ीदे मेरे हैं, यार मैं हिन्दुस्तानी हूं
कुछ छू लेते हैं चरण, कुछ को हाथ मिलाने हैं
कुछ का अपनापन दिखता है गले से लगाने में
मुझसे पूछो तो मेरा रिश्ता है दिल का रिश्ता
ये सारे सलीके मेरे हैं, यार मैं हिन्दुस्तानी हूं
कुछ गलों में नौलखा, कुछ के कंठी माला है
कुछ ने त्यागा जहां, कुछ को प्यारा प्याला है
मुझको सारे भाते हैं, मैं सबको गले से लगाता
ये सारे तरीके मेरे हैं, यार मैं हिन्दुस्तानी हूं