एक छोटी सी चिड़िया ने
मेरी खिड़की के ऊपर
एक प्यारा सा घोंसला बनाया था
आज तेज़ हवा ने वह घोंसला गिरा दिया।
सुबह से चिड़िया एक एक तिनका ला-ला कर
घोंसला वापस बनाने में जुड़ी है,
और मैं अपने पलंग पे लेटा
अपनी टूटी टाँग सहलाता
वक़्त को कोस रहा हूँ।