आप सबको होली मुबारक!
रंग में भीग जाने वाली
मट्ठी-गुझिया खाने वाली
तन-मन गुदगुदाने वाली
घर-आँगन महकाने वाली
होली मुबारक।
सबको गले लगाने वाली
राग-द्वेष मिटाने वाली
दिलों को मिलाने वाली
ख़ूब मुस्कुराने वाली
होली मुबारक।
शोर मचाने वाली
थोड़ा बहकाने वाली
झूम-झूम गाने वाली
मस्ती मनाने वाली
होली मुबारक!