दिन क्यूँ होता है?
चिड़िया अपने बच्चों के लिए
दाना ढूंढ सके।
रात क्यूँ होती है?
दिन भर का थका हारा सूरज
थोड़ी देर सो सके।
गर्मी क्यूँ आती है?
गेहूं की बालियां अपना गीत
किसानों को सुना सकें।
बारिश क्यूँ होती है?
धरती के सूखे लबों पर
हरी लिपस्टिक लग सके।
सर्दी क्यूँ आती है?
मेरे तुम्हारे जलते मन को
बुझाने के लिए।