चाँद सितारे नहीं ना सही
कुछ सहारे नहीं ना सही
मैं तुम्हारी हर अदा को चाहूँ
तुम हमारे नहीं ना सही
नींद तो रोज़ ही आ जाती है
साथ तुम्हारे नहीं ना सही
समन्दर के थपेड़े तो हमारे हैं
साथ किनारे नहीं ना सही
चाँद सितारे नहीं ना सही
कुछ सहारे नहीं ना सही
मैं तुम्हारी हर अदा को चाहूँ
तुम हमारे नहीं ना सही
नींद तो रोज़ ही आ जाती है
साथ तुम्हारे नहीं ना सही
समन्दर के थपेड़े तो हमारे हैं
साथ किनारे नहीं ना सही