मैंने सुना है
किसी को ये कहते
कल तुम उससे
बहुत गर्मजोशी से मिली थी।
मैंने सुना है
वो तुम्हारे जन्मदिन पर
तुम्हारे लिए ग़ुब्बारे लाया था
गुलाबी दिल-नुमा ग़ुब्बारे
और तुम उन्हें लेते हुए मुस्कुराई थी।
मैंने सुना है
तुमने ख़ुद अपना नम्बर
उसकी कॉपी में लिखा था
और अब वो तुम्हें रोज़ सुबह
Whatsapp पर गुड मॉर्निंग बोलता है।
मैंने तो ये भी सुना है
पिछले हफ़्ते जब हमारा झगड़ा हुआ था
तुम उसके कन्धों पे सर रखके
देर देर तक रोती रहती थी
और वो तुम्हारे आँसू पोंछता था।
मैं यहाँ तक सुना है
तुम अब उससे सबके सामने
बात तक नहीं करती हो
और तुम्हारी सहेलियाँ
अब उसके नाम से तुम्हें छेड़ने लगी हैं।
मैंने और बहुत कुछ सुना है
तुम दोनों के बारे में
तुम्हारी मासूम सी सहेली से…
तो क्या मैंने सब सच ही सुना है?